नोएडा: सेक्टर 24 में स्पाइस मॉल के पास खाली मैदान में खड़ी बसों में लगी आग, धमाकों के साथ उठा धुएं का गुबार

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 34 में एक खाली मैदान में खड़ी बसों में आज लगी अचानक आग से दहशत का माहौल बन गया। जोरदार धमाकों के साथ बसों में आग लग गई और धुएं का गुबार उठने लगा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

नोएडा सेक्टर-24 स्थित एडोब चौराहे के पास खाली मैदान में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान आस पास खड़े लोगों में दहशत का माहौल बन गया और मैदान छोड़ लोग सड़कों से झुलसती बसों को देखने लगे। आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मैदान में खड़ी तीन बसों में आग लगी। हालांकि जलती बसों के बराबर से खड़ी बसों में आग नहीं लगी। जिस वक्त ये आग लगी मैदान में करीब 20 से अधिक बसें खड़ी हुई थीं।

एफएसओ संजीव कुमार ने आईएएनएस को बताया कि, "शाम 4 बजे करीब हमें सूचना मिली थी, जिसके बाद कुल 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं, एडोब चौराहे के पास एक खाली मैदान है। यहां निजी कंपनियों की बसें खड़ी होती हैं।"

कुल तीन बसों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की टीम पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी भी ड्राइवर से बात नहीं हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia