दिल्ली मेट्रो के ओखला बैरक के पास लगी भीषण आग, कोई नुकसान नहीं

दिल्ली मेट्रो के ओखला बैरक के पास भीषण आग लगी है। इससे मेट्रो बैरक को कोई नुकसान नहीं हुआ अलबत्ता आसपास की दर्जनों झुग्गियां राख हो गईं।

फोटो : आईएएनएस
i
user

आईएएनएस

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ओखला बैरक के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) परिसर से सटे एक क्षेत्र में ओखला मेट्रो स्टेशन की सीमा की दीवार से लगभग 70 मीटर दूर एक मामूली आग लग गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को एक विस्फोट से नजदीकी झुग्गी में आग लग गई। बाद में आग बढ़कर स्क्रैपयार्ड और फिर सीआईएसएफ परिसर में फैल गई।

आग जैसे ही सीआईएएसएफ परिसर में पहुंची, रात के संतरी ने तुरंत सीआईएसएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद, बैरक के गार्ड क्वार्टर और डॉग केनेल को भी समय रहते सुरक्षित कर लिया गया। आग की लपटों को बुझाने के लिए अग्निशमन अधिकारियों को सेवा में लगाया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia