अग्निकांड: 27 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? बिल्डिंग का मालिक अब भी फरार, इमारत के टॉप फ्लोर पर रहता था आरोपी

पुलिस ने मालिक की पहचान मनीष लाकड़ा के रूप में की है, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के वक्त वह इमारत में मौजूद था या नहीं। अधिकारी ने बताया कि अभी मालिक कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मुंडका में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस इमारत का मालिक सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता था, जो घटना के बाद से फरार है। इसकी जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने शनिवार को दी।

पुलिस ने मालिक की पहचान मनीष लाकड़ा के रूप में की है, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के वक्त वह इमारत में मौजूद था या नहीं। अधिकारी ने बताया कि अभी मालिक कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल उसे पकड़ने के लिए तलाशी जारी है।

घटना के वक्त ज्यादातर लोग इमारत की दूसरी मंजिल पर मौजूद थे। आग सबसे पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी। पहली मंजिल पर एक सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी मौजूद थी।

पुलिस ने इन कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है।इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia