केरल में मंदिर में आतिशबाजी, भीड़ में फूटा पटाखा, 5 लोग घायल
घटना सुबह करीब चार बजे अझीकोड नीरकवु के मुचिरियन मंदिर में हुई। पटाखा खुले में फूटने के बजाए भीड़ में जा गिर गया और फट गया, जिससे लोग घायल हो गए।

केरल के कन्नूर जिले में शुक्रवार तड़के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए मेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब चार बजे अझीकोड नीरकवु के मुचिरियन मंदिर में हुई। पटाखा खुले में फूटने के बजाए भीड़ में जा गिर गया और फट गया, जिससे लोग घायल हो गए।
उस वक्त बहुत से लोग ‘तेय्यम’ प्रदर्शन देखने के लिए मंदिर में एकत्र हुए थे। ‘तेय्यम’ को ‘कलियाट्टम’ भी कहा जाता है और यह उत्तरी केरल का एक आनुष्ठानिक नृत्य कला रूप है।वलपट्टनम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia