नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, क्या लेंगे फैसले, बिहार को है इंतजार

नीतीश कुमार ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली थी। उनके साथ बीजेपी के 7, जेडीयू के 5 और हम और वीआईपी के एक-एक मंत्री ने शपथ ली। बीजेपी विधायकमंडल दल के नेता और कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में नीतीश सरकार ने कामकाज संभाल लिया है और आज मंत्रिमंडल की पहली बैठक होने वाली है। इस बैठक को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि एनडीए ने प्रचार कई वादे किए थे। नीतीश कुमार ने सोमवार को शपथ लेने के बाद कहा था कि विधानसभा का सत्र अगले सोमवार यानी 23 नवंबर से बुलाया जाएगा।

नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके साथ बीजेपी के 7, जेडीयू के 5 और हम और वीआईपी के एक-एक मंत्री ने शपथ ली। बीजेपी विधायकमंडल दल के नेता और कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia