उत्तर भारत में ठंड-कोहरे का कहर, विजिबिलिटी कम होने से नूंह में पांच वाहन भिड़े, दो लोग जिंदा जले
हरियाणा के नूंह जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से एक के बाद एक पांच वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में आग लगने से दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। कश्मीर और लद्दाख में रविवार को कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के अमृतसर में पारा गिरकर 1.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह के वक्त छाए घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हरियाणा के नूंह जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से एक के बाद एक पांच वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में आग लगने से दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। बताया गया कि अचानक ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रहे वाहन आपस में भिड़ते चले गए।
उधर, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर भी घने कोहरे ने कहर बरपाया। यहां महज दो घंटे के भीतर तीन रोडवेज बसों सहित 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इसके अलावा अन्य इलाकों से भी कोहरे के कारण वाहन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आईं।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलती रहीं। हरियाणा और दिल्ली से लेकर बिहार, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र तक घना कोहरा छाया रहा। पंजाब के अमृतसर, दिल्ली के सफदरजंग, उत्तर प्रदेश के हिंडन, कानपुर, बरेली वायुसेना स्टेशन और आजमगढ़, साथ ही गुजरात के सूरत में दृश्यता शून्य तक दर्ज की गई।
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मैदानी इलाकों में अमृतसर 1.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि उत्तर प्रदेश में हरदोई में तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और हरियाणा के नारनौल में 5.2 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने बताया है कि 23 जनवरी तक घने कोहरे का असर बना रह सकता है। वहीं 24 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।