कश्मीर में घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें विलंब से संचालित हुईं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह श्रीनगर समेत कश्मीर में घना कोहरा छाया रहा।

उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें विलंब से संचालित हुईं।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण अभी तक किसी भी उड़ान का आगमन तथा प्रस्थान नहीं हुआ है।’’ सभी विमानन कंपनियों ने दृश्यता में सुधार होने तक अपनी सुबह की उड़ानों के समय में फेर बदल किया है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण लगातार दूसरे दिन हवाई यातायात प्रभावित रहा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia