घना कोहरा बना आफत! वाराणसी और प्रयागराज में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

मौसम की इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले फ्लाइट की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी है।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। उत्तर भारत के अनेक राज्यों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसके चलते उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

मौसम की इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले फ्लाइट की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी है।

वाराणसी में घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही धीमी गति से हो रही है। कम दृश्यता की वजह से कई उड़ानों के संचालन में बदलाव किया गया है। कुछ फ्लाइट्स के देरी से उड़ान भरने और कुछ के रद्द होने की भी संभावना जताई गई है। इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अवश्य जांच लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

एयरलाइन ने कहा है कि उनकी ऑपरेशन टीम लगातार मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जैसे ही दृश्यता में सुधार होगा और हालात अनुकूल होंगे, उड़ानों का संचालन सामान्य समय पर बहाल कर दिया जाएगा। इंडिगो ने यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

इसी तरह प्रयागराज में भी ठंड और घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसका असर हवाई सेवाओं पर पड़ सकता है। एयरलाइन ने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी मौसम की स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में चल रही ठंडी हवाओं और नमी के कारण अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है। तापमान में गिरावट के चलते ठंड और बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इंडिगो ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लाइट में देरी, समय में बदलाव या रद्द होने की स्थिति में एयरलाइन का स्टाफ हर संभव सहायता प्रदान करेगा। यात्रियों को जरूरत पड़ने पर कस्टमर केयर या एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो स्टाफ से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मौसम जनित इन परिस्थितियों को समझें और धैर्य बनाए रखें। मौसम साफ होते ही उड़ानों का संचालन फिर से सामान्य हो जाएगा और यात्रा पहले की तरह सुचारू और समय पर होने लगेगी।

(IANS के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia