हिमाचल प्रदेश में बाढ़-बारिश का कहर, 307 सड़कें बंद, भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण रविवार को दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 307 सड़कों पर यातायात ठप पड़ गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
राज्य के कई क्षेत्रों में शनिवार शाम से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। भराडी में 108.2 मिमी, मुरारी देवी में 82 मिमी, नैना देवी में 74.4 मिमी, मलरांव में 56.2 मिमी, ब्राह्मणी में 45.4 मिमी, ऊना में 38 मिमी और जोत में 36.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह तक कुल 307 सड़कों पर यातायात बंद रहा। इनमें से मंडी में सबसे ज्यादा 156 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं, कुल्ली में 68 सड़कें बंद रहीं।
एसईओसी ने बताया कि राज्य भर में 284 विद्युत वितरण ट्रांसफॉर्मर और 210 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से एक अगस्त तक राज्य को 1,692 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 101 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लापता हैं, जबकि 1,600 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अचानक आई बाढ़ की 51 घटना, बादल फटने की 28 और भूस्खलन की 45 घटनाएं हुई हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia