असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, लेकिन एक और शख्स की हुई मौत, अब भी ढाई लाख लोग प्रभावित

एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, कछार जिले के कटिगोराह राजस्व सर्कल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

असम में बाढ़ की स्थिति में बुधवार को सुधार हुआ, लेकिन एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई, जबकि आठ जिलों में लगभग ढाई लाख लोग अब भी बाढ़ से जूझ रहे हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, कछार जिले के कटिगोराह राजस्व सर्कल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई।

कछार, दीमा हसाओ, हैलाकांडी, होजाई, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, करीमगंज, मोरीगांव और नगांव जिलों में बाढ़ के कारण लगभग 2,47,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

एएसडीएमए ने कहा कि नगांव सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 1.4 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद कछार में लगभग 65,500 लोग और होजाई में तकरीबन 18,500 लोग प्रभावित हैं। राज्य के नौ जिलों में मंगलवार तक 4.23 लाख से अधिक लोग बाढ़ प्रभावित थे।

प्रशासन पांच जिलों में 112 राहत शिविर चला रहा है, जहां 22,373 लोग शरण लिये हुए हैं तथा चार जिलों में 21 राहत वितरण केंद्र हैं।

एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 375 गांव जलमग्न हैं और 5,055.6 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र नष्ट हो गया है। बाढ़ से 32,200 से अधिक पालतू पशु प्रभावित हुई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia