दिल्ली-NCR में कोहरा और शीतलहर जारी, देरी से चल रही कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली से चलने वाली 20 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी समेत देश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे और सर्दी का सितम जारी है। कोहरे और सर्दी की मार का लोगों के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रही है। कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली से चलने वाली 20 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से आई। कुछ ट्रेनें 6 घंटे की देरी से चलीं, जबकि कुछ अन्य निर्धारित समय से 6.30 घंटे की देरी से चल रही थीं।

उत्तर भारत में लगातार शीत लहर और दिन के अधिकांश समय शहरों में कोहरा छाया रहने से रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उदयपुर जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 6 घंटे लेट हुई है।गोरखपुर आनंदपुर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट है। जलपाईगुड़ी दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटा लेट हुई।बेगमपुरा एक्सप्रेस 4:45 घंटा लेट हुई। चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटा देरी से पहुंची। गंगा सतलज एक्सप्रेस 4 घंटा लेट हुई।इसके अलाा मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस भी 2 घंटा देरी से पहुंची।

पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) 2.30 घटा लेट है। इसके अलावा कानपुर नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 1.30 घंटा लेट है। कैथर-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटा लेट, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 6.30 घंटा लेट, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 1.15 घंटा, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 1.30 घंटा लेट है। इसके अलावा राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटा लेट है।अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1.15 घंटा लेट, बैंगलोर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटा लेट है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि आने वाले सप्ताह में हल्का से मध्यम कोहरा जारी रहेगा।इसके साथ ही मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली पहुंचने वाली लेट ट्रेनों की लिस्ट

कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही है. चलिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट

ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स अपने समय से 02.30 घंटे लेट चल रही है.

ट्रेन नंबर  12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति 01.30 घंटे लेट चल रही है.

ट्रेन नंबर  15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 06.00 घंटे देरी से चल रही है.

ट्रेन नंबर  12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 06.30 लेट चल रही है.

ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 01.15 मिनट देरी से चल रही है.

ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्स 01.30 घंटे देरी से चल रही है.

ट्रेन नंबर  12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.

ट्रेन नंबर 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्स 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी 02.00 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12621 चेन्नई-नई दिल्ली 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12904 अमृतसर-मुंबई एक्स 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 06.00 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12414 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 06.30 घंटे देरी से पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर  12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04.00 घंटे देरी से चल रही है.

ट्रेन नंबर  22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन 01.15 घंटे देरी से चल रही है.

ट्रेन नंबर  22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia