दिल्ली-NCR में कोहरे और धुंध की मार, 'दमघोंटू' हवा का कहर जारी, AQI 400 के पार

प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। ठंड और स्मॉग की दोहरी मार ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। मंगलवार, 23 दिसंबर की सुबह दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी परत में लिपटा नजर आया। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है और AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 408 रहा, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है। प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। ठंड और स्मॉग की दोहरी मार ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।

शहर के लगभग सभी इलाकों में हवा का स्तर खतरनाक सीमा पार कर चुका है। नेहरू नगर में AQI 444, मुंडका में 440 और जहांगीरपुरी में 439 रिकॉर्ड किया गया। वहीं द्वारका और आईटीओ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर बना हुआ है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस जहरीली हवा में लंबे समय तक रहने से खासकर बच्चों और बुजुर्गों में सांस की गंभीर समस्याएं बढ़ सकती हैं। सात से अधिक इलाकों में AQI का 400 पार करना राजधानी में ‘हेल्थ इमरजेंसी’ जैसे हालात पैदा कर रहा है।

उड़ान सेवाएं प्रभावित, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

धुंध और कोहरे का सबसे ज्यादा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिल रहा है। सोमवार को कम विजिबिलिटी के कारण करीब 100 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था और मंगलवार को भी हालात सामान्य नहीं हो सके।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार अब तक लगभग 110 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जबकि 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।

आगे और बढ़ेगी ठंड

उत्तर भारत में जारी शीत लहर का असर दिल्ली के मौसम पर साफ दिख रहा है। न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि 24 दिसंबर को दिन में मौसम कुछ हद तक साफ रह सकता है, लेकिन सुबह और देर रात विजिबिलिटी कम रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों और यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia