उत्तर भारत में कोहरे का कहर! दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स में उड़ानें प्रभावित, AQI में कोई सुधार नहीं

कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तड़के से ही कई इलाकों में बिजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसके कारण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तड़के से ही कई इलाकों में बिजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसके कारण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे का सबसे अधिक असर हवाई सेवाओं पर पड़ा, हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों को पूरी तरह से रद्द नहीं किया गया है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने जानकारी दी कि सुबह से लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुबह 6:10 बजे जारी एडवाइजरी में यात्रियों को संभावित उड़ान देरी को लेकर सतर्क रहने और एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से उड़ान की स्थिति की पुष्टि करने की सलाह दी।

IMD ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पूरे दिन घना कोहरा बने रहने और मौसम प्रतिकूल रहने की संभावना है। कम दृश्यता के चलते कई जगहों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए।

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब से खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। ITO इलाके में AQI 429 रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है। इसके अलावा विवेक विहार (425), आनंद विहार (423), जहांगीरपुरी (420), नेहरू नगर (418) और वजीरपुर (417) सहित कई इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना रहा।

अधिकांश क्षेत्रों में AQI 400 के आसपास या उससे अधिक दर्ज किया गया, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगियों के लिए खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लिखा है, "दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया अभी भी जारी है। सभी फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।"

सभी एयरलाइंस को यात्रियों से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश 

घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण देशभर में हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को यात्रियों से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि खराब मौसम के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि रहेगी।

मंत्रालय ने कहा है कि कोहरे और कम विजिबिलिटी की स्थिति में एयरलाइंस को उड़ानों की स्थिति से संबंधित सटीक और समय पर जानकारी यात्रियों को देनी होगी। यदि उड़ान में देरी या रद्दीकरण होता है, तो उसका स्पष्ट कारण बताना जरूरी होगा। लंबे समय तक देरी की स्थिति में यात्रियों को भोजन और रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराना एयरलाइंस की जिम्मेदारी होगी, साथ ही री-बुकिंग या टिकट रिफंड का विकल्प भी देना होगा।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि घने कोहरे के चलते उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी एयरलाइंस को यात्री सुविधा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia