केरल में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की समयसीमा बढ़ी, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बदला शेड्यूल
ईसीआई ने केरल के मुख्य सचिव को आधिकारिक पत्र भेजकर इस विस्तार की जानकारी दी और नया संशोधित एसआईआर शेड्यूल भी जारी किया।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने केरल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ा दी है। यह फैसला राज्य सरकार के अनुरोध और सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा निर्देशों के बाद लिया गया है। ईसीआई ने शुक्रवार को केरल के मुख्य सचिव को आधिकारिक पत्र भेजकर इस विस्तार की जानकारी दी और नया संशोधित एसआईआर शेड्यूल भी जारी किया।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बढ़ी समय सीमा
आईयूएमएल नेता पीके कुन्हालीकुट्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिसंबर को राज्य सरकार को चुनाव आयोग को विस्तृत अनुरोध भेजने की अनुमति दी थी, जिसमें यह बताया गया कि गिनती का चरण पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय क्यों जरूरी है। इसके बाद केरल सरकार ने 3 दिसंबर को ईसीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि स्थानीय निकाय चुनावों में व्यस्तता के कारण एसआईआर से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए समय बढ़ाया जाए।
समीक्षा बैठक और राज्य का तर्क
शुक्रवार को आयोग ने केरल के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक कर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। सीईओ ने बताया कि 95% से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं और 11 दिसंबर तक पूरा काम पूरा हो जाएगा। साथ ही जिलों में बीएलओ-बीएलए बैठकों का दौर भी 7 दिसंबर तक जारी है।
मुख्य सचिव का कहना था कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता स्थानीय चुनावों में व्यस्त हैं, जिससे एसआईआर से जुड़े फील्ड कार्य की गति धीमी पड़ गई है। इसी आधार पर गिनती का चरण एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
कैसा है नया शेड्यूल
आयोग ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद केवल केरल के लिए एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने को मंज़ूरी दी। नए शेड्यूल के अनुसार:
गिनती का कार्य अब 18 दिसंबर तक चलेगा
पोलिंग स्टेशन और कंट्रोल टेबल के सुधार का काम भी 18 दिसंबर तक पूरा होगा
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी
दावे और आपत्तियां दर्ज करने का समय 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक रहेगा
दावों के निपटारे और वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2026 है
फाइनल वोटर सूची 21 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia