गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आया विदेशी स्कीयर दल, एक की मौत, एक लापता, पांच को बचाया गया

अधिकारियों ने बताया कि हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। इस दुर्घटना का पता चलते ही तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी स्कीयरों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आया विदेशी स्कीयर दल, एक की मौत, एक लापता
गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आया विदेशी स्कीयर दल, एक की मौत, एक लापता
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार को पांच विदेशी स्कीयरों का एक समूह हिमस्खलन की चपेट में आ गया। इसमें एक विदेशी स्कीयर की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। वहीं पांच लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना ही स्की करने गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के अपहरवाट हाइट्स में बड़े पैमाने पर हुए हिमस्खलन की चपेट में कुछ स्कीयर आ गए। इस हादसे में एक स्कीयर मारा गया है, एक अभी भी लापता है, जबकि पांच स्कीयर, जो घायल हो गए थे, उन्हें बचा लिया गया है और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।


अधिकारियों ने बताया कि हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। इस दुर्घटना का पता चलते ही तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी स्कीयरों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों को बिना साथ लिए ही स्की करने गए थे। उन्होंने कहा कि सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का एक गश्ती दल एक लापता स्कीयर की तलाश के लिए खोज और बचाव अभियान में जुटा हुआ है। मौके पर पुलिस और सेना के अधिकारी पहुंच गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia