एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष ने की खुदकुशी, सिर में गोली मारकर खुद को उतारा मौत के घाट

खबरों की मानें तो घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि साहिल ने इस नोट में कुछ लोगों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एटलस साइिकल कंपनी के पूर्व प्रेजिडेंट और मालिक साहिल कपूर ने खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक वो 65 साल के थे और उन्होंने अपने दिल्ली स्थित घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जान दी है।

मंगलवार दोपहर किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि साहिल ने इस नोट में कुछ लोगों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia