पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। वाजपेयी की मानस पुत्री नमिता ने मंत्रों के उच्चारण के बीच उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

17 Aug 2018, 8:17 PM

अनंत में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनकी मानसपुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि से पहले सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम सलामी दी।

इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई अहम हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर कई विदेशी राजनेता भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जिनमें भूटान नरेश जिग्मे खेसर, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के विदेश मंत्रियों समेत पाकिस्तान को कानून मंत्री भी शामिल थे।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का निधन गुरुवार शाम को दिल्ली के एम्स में हो गया था। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया था, जहां बीजेपी समेत कई दलों के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के मुख्यालय लाया गया, जहां पर आम लोगों समेत कई बड़े नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किये। वहां से दोपहर करीब दो बजे वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू हुई, जो राजघाट के निकट स्मृति स्थल पर जाकर रुकी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। वाजपेयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हुए।

17 Aug 2018, 7:40 PM

यूपी की सभी नदियों में बहाई जाएंगी वाजपेयी की अस्थियां, योगी सरकार ने दिया आदेश

17 Aug 2018, 7:39 PM

वाजपेयी जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दियाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


17 Aug 2018, 7:37 PM

भारत के निर्माण में आपके योगदान को कोई शब्द बयान नहीं कर सकताः पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम विदाई में श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “अटल जी आप हर भारतीय के दिल और दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगे। भारत के निर्माण में आपके योगदान को किसी शब्द से बयान नहीं किया जा सकता।”

17 Aug 2018, 5:22 PM

पूर्व पीएम वाजपेयी को अंतिम विदाई देने कई देशों के राजनेता पहुंचे


17 Aug 2018, 5:09 PM

पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का अंतिम संस्कार

17 Aug 2018, 4:57 PM

बेटी नमिता भट्टाचार्य ने पूरी की वाजपेयी के अंतिम संस्कार की रस्में


17 Aug 2018, 4:49 PM

कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे वाजपेयी, अंतिम संस्कार की रस्में जारी

17 Aug 2018, 4:36 PM

वाजपेयी के पार्थिव शरीर से लिपटा तिरंगा परिवार को सौंपा गया

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को जिस राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, उस झंडे को अंतिम विदाई की रस्म के दौरान उनकी नातिन निहारिका को सौंपा गया।


17 Aug 2018, 4:35 PM

वाजपेयी के अंतिम विदाई में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद

17 Aug 2018, 4:33 PM

लाल कृष्ण आडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि


17 Aug 2018, 4:30 PM

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और श्रीलंका के मंत्री ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

17 Aug 2018, 4:28 PM

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पाकिस्तान के कानून मंत्री


17 Aug 2018, 4:23 PM

भूटान नरेश ने दी पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि

17 Aug 2018, 4:21 PM

स्मृति स्थल पर पूर्व पीएम वाजपेयी को सेना ने दी अंतिम सलामी


17 Aug 2018, 4:20 PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी वाजपेयी को अंतिम विदाई

17 Aug 2018, 4:05 PM

स्मृति स्थल पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने वाजपेयी को दी अंतिम विदाई


17 Aug 2018, 4:02 PM

वाजपेयी के अंतिम संस्कार में कई दलों के नेता मौजूद

17 Aug 2018, 4:00 PM

वाजपेयी का नाम भारत-फ्रांस रिश्ते को मजबूत करने के लिए हमेशा याद किया जाएगाः फ्रांस


17 Aug 2018, 3:57 PM

स्मृति स्थल पहुंचा वाजपेयी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

17 Aug 2018, 3:46 PM

स्मृति स्थल पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह


17 Aug 2018, 3:18 PM

धीरे-धीरे स्मृति स्थल की ओर आगे बढ़ रही है वाजपेयी की अंतिम यात्रा

17 Aug 2018, 3:11 PM

कुछ ही देर में वाजपेयी की अंतिम यात्रा स्मृति स्थल पहुंचेगी


17 Aug 2018, 2:59 PM

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा लाइव देखिए

17 Aug 2018, 2:55 PM

वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब


17 Aug 2018, 2:41 PM

वाजपेयी की अंतिम यात्रा धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्मृति स्थल की ओर बढ़ रही है

वाजपेयी की अंतिम यात्रा धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्मृति स्थल की ओर आगे बढ़ रही है। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है, बड़ी संख्या में लोग शामिल होते जा रहे हैं।

17 Aug 2018, 2:27 PM

वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी और अमित शाह पैदल निकले


17 Aug 2018, 2:11 PM

बीजेपी मुख्याल से वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू, यमुना तट पर होंगे पंचतत्व में विलीन

दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर शाम 4 बजे अंतिम संस्कार होगा।

17 Aug 2018, 1:36 PM

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर भगाया

पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता स्‍वामी अग्निवेश्‍ा के साथ बीजेपी मुख्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की है। बताया जा रहा है कि स्वामी अग्निवेश बीजेपी दफ्तर के अंदर जा ही रहे थे कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले स्वामी अग्निवेश के बयान से पार्टी के कार्यकर्ता गुस्सा में थे। इसी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए स्‍वामी को कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के अंदर नहीं घुसने दिया। इस दौरान स्‍वामी के खिलाफ वापस जाओ के नारे भी लगाए।


17 Aug 2018, 1:19 PM

श्रीलंका के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, वाजपेयी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

17 Aug 2018, 1:04 PM

वाजपेयी ने राजनीतिक और वैचारिक मतभेद के बीच इंसानियत को कभी नुकसान नहीं पहुंचा: येचुरी


17 Aug 2018, 12:55 PM

सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

17 Aug 2018, 12:48 PM

बीजेपी नेताओं ने वाजपेयी को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी नेताओं का तांता लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी समेत कई नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।


17 Aug 2018, 12:41 PM

वाजपेयी सभी के लिए आदर्श थे: फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर

17 Aug 2018, 12:31 PM

बांग्लादेश और नेपाल के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, वाजपेयी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल


17 Aug 2018, 12:25 PM

लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी, उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ बीजेपी दफ्तर में मौजूद

बीजेपी मुख्यालय में वाजपेयी में का पार्थिव शरीर रखा गया है। कई नेता आपने परिवार के साथ वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। वहीं लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनकी बेटी भी बीजेपी मुख्याल में मौजूद हैं।

17 Aug 2018, 12:14 PM

लालकृष्ण आडवाणी ने वाजपेयी को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन


17 Aug 2018, 12:00 PM

सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम रमन सिंह ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

17 Aug 2018, 11:51 AM

भारत-पाकिस्तान दोस्ती की ओर बढ़ें, वाजपेयी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “वाजपेयी एक ऐसा भारत चाहते थे जो सभी का हो। वह यह भी चाहते थे कि पाकिस्तान के साथ दोस्ती रहे, लेकिन बदकिस्मती से वह यह देख नहीं पाए। मैं यह उम्मीद करता हूं कि देश की मौजूदा सरकार और इमरान खान की सरकार वाजपेयी के सपनों को पूरा करेंगी। वाजपेयी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”


17 Aug 2018, 11:44 AM

भूटान के राजा दिल्ली पहुंचे, वाजपेयी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

17 Aug 2018, 11:40 AM

बीजेपी मुख्यालय पर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा रही है, लाइव तस्वीरें देखिए

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुखयालय पर रखा गया है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है।


17 Aug 2018, 11:34 AM

यूपी के सीएम और राज्यपाल ने वाजपेयी को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

17 Aug 2018, 11:32 AM

डीएमके नेता ए राजा, असम और मणिपुर के सीएम ने दी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि


17 Aug 2018, 11:27 AM

बीजेपी मुख्यालय में बड़ी तादाद में नेता-कार्यकर्ता दे रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि

17 Aug 2018, 11:25 AM

प्रधानमंत्री बनने से पहले विदेश मंत्री रह चुके थे वाजपेयी

मोरारजी देसाई की सरकार में साल 1977 से 1979 तक वाजपेयी विदेश मंत्री रहे।


17 Aug 2018, 11:23 AM

केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, बीजेपी महासचिव राम माधव ने वाजपेयी को दी श्रद्धाजंलि

17 Aug 2018, 11:18 AM

अमित शाह, राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए


17 Aug 2018, 11:17 AM

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए

पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

17 Aug 2018, 11:07 AM

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले आया गया है।


17 Aug 2018, 11:04 AM

पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद

पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता पार्टी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर की अगवानी के लिए मौजूद हैं।

17 Aug 2018, 11:00 AM

कई देशों के प्रतिनिधि वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने दिल्ली पहुंचेंगे

भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने के लिए दिल्ली आएंगे।


17 Aug 2018, 10:55 AM

पहले लोकसभा चुनाव में हार गए थे वाजपेयी

साल 1955 में वाजपेयी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। साल 1957 में बलरामपुर (जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर पहली बार वे लोकसभा पहुंचे। 1957 में देश की संसद में जनसंघ के सिर्फ चार सदस्य थे जिसमें एक अटल बिहारी वाजपेयी भी थे। 1957 से 1977 तक वे लगातार जनसंघ के संसदीय दल के नेता रहे।

17 Aug 2018, 10:49 AM

हाई कोर्ट समेत दिल्ली की सभी जिला अदालतें दोपहर 1 बजे के बाद बंद

आज दोपहर 1 बजे तक की हाई कोर्ट समेत दिल्ली की अन्य जिला अदालतें खुली रहेंगी। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार को ध्यान में रखकर लिया गया है।


17 Aug 2018, 10:45 AM

वाजपेयी ने तीन बार ली थी प्रधानमंत्री पद की शपथ

वाजपेयी पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने, लेकिन 13 दिनों में बहुमत न होने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 1998 में फिर से उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन 1999 में वे संसद में अविश्वास प्रस्ताव में हार गए और उनकी सरकार गिर गई। इसके बाद वे तीसरी बार 1999 में पीएम बने आैर 2004 तक प्रधानमंत्री रहे और अपना कार्यकाल पूरा किया।

17 Aug 2018, 10:35 AM

बीजेपी मुख्यालय के बाहर उमड़ा जनसैलाब

दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर जनसैलाब उमड़ गया है। थोड़ी ही देर में वाजपेयी का पार्थिव शरीर यहां रखा जाएगा।


17 Aug 2018, 10:23 AM

वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है

कुछ ही देर में अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेगा।

17 Aug 2018, 10:07 AM

बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है वाजपेयी का पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है।वाजपेयी के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष ट्रक में ले जाया जा रहा है। ट्रक के आगे सेना के तीनों अंगों (थल, नभ, जल) के जवान चल रहे हैं। बड़ी सख्यां में लोग भी साथ बीजेपी ऑफिस जा रहे हैं।


17 Aug 2018, 10:03 AM

पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

पीएम मोदी दीन दयाल मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पर लाया जाएगा। और यहीं से दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, और शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

17 Aug 2018, 9:56 AM

सुप्रीम कोर्ट में आधे दिन की छुट्टी घोषित, 1 बजे तक कोर्ट में होगा काम

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सुप्रीम कोर्ट में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। दोपहर 1 बजे तक कोर्ट में काम होगा।


17 Aug 2018, 9:28 AM

दिल्ली में कई रास्ते बंद किए गए

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे।

बीजेपी मुख्यालय से दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, और शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

17 Aug 2018, 9:19 AM

जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

सुबह से ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धंजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। लेखक जावेद अख्तर, अभिनेत्री शबाना आजमी ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। जावेद अख्तर ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है जब किसी नेता को इस तरह का सम्मान मिलता है।


17 Aug 2018, 9:08 AM

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

17 Aug 2018, 9:05 AM

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने वाजपेयी को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

नौसेना के चीफ सुनील लांबा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।


17 Aug 2018, 9:02 AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

17 Aug 2018, 8:47 AM

यमुना तट पर पंचतत्व में विलीन होंगे वाजपेयी, दोपहर एक बजे शुरु होगी अंतिम यात्रा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया है, जहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। अब से कुछ देर बाद उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के मुख्यालय पर ले जाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, और शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। गुरुवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी। इसके बाद रात 9 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia