पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, ‘वॉशरूम’ में दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा
धनखड़ की हालत को देखते हुए आज उन्हें एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। धनखड़ पहले भी उपराष्ट्रपति रहते कई बार बेहोश हो चुके हैं, जिनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली के सार्वजनिक कार्यक्रम शामिल हैं।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पिछले सप्ताह दो बार बेहोश होने के बाद सोमवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका एमआरआई किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 10 जनवरी को धनखड़ को ‘वॉशरूम’ में दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए आज उन्हें एम्स ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के लिए भर्ती करने की सलाह दी। धनखड़ पहले भी कई बार बेहोश हो चुके हैं, जिनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली की घटनाएं शामिल हैं जहां वह उपराष्ट्रपति के रूप में सार्वजनिक कार्यक्रमों में गए थे।
जगदीप धनखड़ ने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पिछले साल 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ दिल्ली के छतरपुर में एक निजी फार्महाउस में शिफ्ट हो गए थे। छतरपुर के गदईपुर क्षेत्र में स्थित फार्महाउस इनेलो नेता अभय चौटाला का है।
हाल ही में धनखड़ ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपतियों को प्राप्त होने वाले आधिकारिक आवास देने का अनुरोध किया था। उनके करीबी लोगों ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के करीब छह महीने बाद भी जगदीप धनखड़ को अभी तक पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते सरकारी आवास नहीं मिला है, जिसके कारण वह एक निजी फार्महाउस में रह रहे हैं।
पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते, धनखड़ लगभग दो लाख रुपये प्रति माह की पेंशन, टाइप-8 का बंगला, एक निजी सचिव, एक अतिरिक्त निजी सचिव, एक निजी सहायक, एक चिकित्सक, एक नर्सिंग अधिकारी और चार निजी परिचारकों के हकदार हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति के निधन के बाद उनका जीवनसाथी इससे थोड़े छोटे आवास टाइप-7 का हकदार होता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia