आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में डूबे इंजीनियरिंग के चारों छात्रों के शव बरामद

23 जून को निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्र पिकनिक मनाने के लिए इब्राहिमपटनम में कृष्णा और गोदावरी नदियों के संगम पर गए थे। इसी दौरान एक छात्र नदी में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में नदी में उतरे तीनों छात्र भी बह गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कृष्णा नदी में डूबे चारों इंजीनियरिंग के छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। चारों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

शनिवार, 23 जून को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के दूसरे वर्ष के 5 छात्र पिकनिक मनाने के लिए इब्राहिमपटनम में कृष्णा और गोदावरी नदियों के संगम पर गए थे। इसी दौरान एक छात्र नदी में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में तीनों छात्र भी नदी में बह गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया। बचाव कार्य शनिवार रात बंद हुआ और रविवार सुबह फिर शुरू हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों के शवों को नदी से बरामद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia