त्रिपुरा के धलाई में ईंट भट्ठे की चिमनी ढहने से चार मजदूरों की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

मृतकों की पहचान सुभल देबनाथ (55) और पिंकू शिल (37), दोनों त्रिपुरा के निवासी, और अनिल गौतम (49), उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है। चौथे की पहचान की जा रही है। पुलिस ने ईंट भट्ठे के मालिक सौविक पॉल और उसके प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है।

त्रिपुरा के धलाई में ईंट भट्ठे की चिमनी ढहने से चार मजदूरों की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
i
user

नवजीवन डेस्क

त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर क्षेत्र में बुधवार को एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब भट्ठा चालू था। चिमनी अचानक ढहने से वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन एवं आपात सेवा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से तीन शव बरामद किए गए, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान सुभल देबनाथ (55) और पिंकू शिल (37), दोनों त्रिपुरा के निवासी, और अनिल गौतम (49), उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है। चौथे की पहचान की जा रही है।


घायलों में से दो झारखंड के निवासी हैं। चार में से तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए अगरतला स्थित सरकारी गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने ईंट भट्ठे के मालिक सौविक पॉल और उसके प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है। दोनों इस समय कमालपुर पुलिस थाने की हिरासत में हैं। धलाई जिले के पुलिस अधीक्षक मिहिर लाल दास और स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों की निगरानी की।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह जानकारी मिली है कि कमालपुर स्थित एबीसी ब्रिक इंडस्ट्री की चिमनी अचानक गिर गई, जिससे तीन लोगों की दुखद मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”


इस बीच, उत्तरी त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में मनु नदी से बुधवार को एक 19 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, चार युवक मंगलवार को नहाने के लिए नदी में गए थे। तीन को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन छात्र लापता हो गया था, जिसका शव बुधवार को मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia