जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया

शोपियां में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर शामिल है। साथ ही हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रातभर चले अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 6 आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों ने शनिवार शाम को खुफिया जानकारी मिलने के बाद बाटागुंड में आतंकवादियों को मार गिराया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "जैसे ही सुरक्ष बलों ने घेराव कड़ा किया, वैसे ही आतंवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" चार शव बरामद किए गए लेकिन तलाशी अभियान जारी है।

शोपियां में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर शामिल है। साथ ही हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है।

एहतियात के तौर पर पूरे दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इसलिए सुरक्षा बल पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Nov 2018, 10:11 AM