श्रीनगर से इस रास्ते राजधानी दिल्ली में घुसे हैं आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

आतंकवादी हमले की साजिश के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए चिंता का सबब बन गया है और यही वजह है कि गुरुवार को गृह सचिव, आईबी के निदेशक और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की और इस मुद्दे पर राज्य और केंद्र की ओर से उठाए जाने वाले कदम पर माथापच्ची की।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

आईएएनएस

भारत-पाक सीमा पर फोन इंटरसेप्ट से मिली जानकारी, ड्रोन के जरिए पंजाब में सीमाई इलाके में हथियार गिराए जाने, इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के पाक अधिकृत दौरे ये कुछ ऐसे संकेत हैं कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। खासकर दिल्ली, मुंबई, जम्मू और कश्मीर और पंजाब में सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं।

इसके अलावा अमेरिकी एजेंसी से मिली इनपुट के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 निरस्त किए जाने के बाद आईएसआई प्रायोजित आतंकवादी हमले हो सकते हैं।

गृह मंत्रालय में उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में सभी प्रमुख एयरपोर्ट, बंदरगाह, प्रमुख प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है।


पंजाब में सितंबर में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाने के बाद पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही सतर्क किया जा चुका है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आईएसआई की साजिश का खुलासा करने के लिए पंजाब पुलिस के संपर्क में है। बताया जाता है कि आईएसआई ने ड्रोन से हथियार गिराने में खालिस्तान समर्थकों का सहारा लिया है।

आतंकवादी हमले की साजिश के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए चिंता का सबब बन गया है और यही वजह है कि गुरुवार को गृह सचिव, आईबी के निदेशक और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की और इस मुद्दे पर राज्य और केंद्र की ओर से उठाए जाने वाले कदम पर माथापच्ची की।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को भी हालात से अवगत करा दिया गया है। आईबी ने बुधवार को अलर्ट जारी कर इस बात की आशंका जताई कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं और आगामी त्योहार में आतंकवादी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।


इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की जिसमें दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने हालांकि आईएएनएस से दो संदिग्धों की पहचान उजागर नहीं है।

IB की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के जम्मू और कश्मीर के पुंछ, बारामूला, कुपवाड़ा से लगते पाकिस्तान सीमा के नजदीक नियंत्रण रेखा के करीब 150 से ज्यादा आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Oct 2019, 8:48 AM