भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट से मिली जमानत, एंटीगुआ में इलाज कराने के लिए मिली अंतरिम राहत

भारत में पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में वांछित मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। उसकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। बाद में वह डोमिनिका में पकड़ा गया। हालांकि, उसने खुद का अपहरण कर वहां लाने का आरोप लगाया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को राहत देते हुए डोमिनिका उच्च न्यायालय ने सोमवार को उसे जमानत दे दी। चोकसी को चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत दी गई है। उसे एंटीगुआ और बारबुडा जाकर इलाज कराने के लिए यह जमानत राहत मिली है। अंतरिम जमानत उसके यात्रा के लिए फिट होने तक दी गई है, उसके बाद उसे डोमिनिका लौटना होगा।

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि चोकसी को मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए जमानत दी गई है। वकील विजय अग्रवाल ने कहा, "डोमिनिका की अदालत ने आखिरकार कानून के शासन और अपनी पसंद की चिकित्सा सुविधाओं में इलाज के अधिकारों को बरकरार रखा है। विभिन्न एजेंसियों के सभी प्रयासों का फल नहीं मिला।"

भारत में पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में वांछित मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। उसकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था। बाद में उसे डोमिनिका में पकड़ लिया गया। उस पर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है।


इसके बाद चोकसी ने डोमिनिका के उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की, जिसमें उसके खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने की मांग करते हुए आरोप लगाया गया कि उसकी गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित की गई थी। चोकसी ने याचिका के जरिए कैरेबियाई देश के आव्रजन मंत्री, उसके पुलिस प्रमुख और मामले के जांच अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज दायर कराया था।

चोकसी ने दलील दी कि उस पर अवैध प्रवेश का आरोप लगाने का निर्णय कानून का उल्लंघन है। अवैध प्रवेश मामले में नतीजे का इंतजार करते हुए उसे डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में रखा गया है। चोकसी के वकील ने आरोप लगाया है कि उसके मुवक्किल का अपहरण कर उसे जबरन डोमिनिका ले जाया गया। चोकसी भारत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वांछित है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia