सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के संजय राउत, कहा- क्या BJP में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं?
संजय राउत ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे लग रहा है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज बंद करने की कोशिश कर रही है। क्या बीजेपी में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं?

दिल्ली के शराब नीति घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी का विरोध आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने की है। साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे लग रहा है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज बंद करने की कोशिश कर रही है। क्या बीजेपी में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं? हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी।
इस पहले सिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था “जिस तरह से बीजेपी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है, मुझे डर है कि भविष्य में बीजेपी नेताओं का क्या होगा जब वे सत्ता से बाहर होंगे। क्या होगा यदि उन्हें समान रूप से सताया/गिरफ्तार किया जाए? उनकी मदद के लिए कौन आएगा?”
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया से रविवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। जिसके बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तापी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा था, "यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।" दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, "मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia