वक्फ बिल पर गौरव गोगोई बोले- सरकार का रवैया अशांति फैलाने वाला, अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा सरकार का रवैया अशांति फैलाने वाला है, वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब मोदी सरकार की अपनी असफलताओं को छिपाने की एक योजना है।

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘सरकार को खुद यह कबूल करना चाहिए कि वहां (JPC कमेटी में) खंड दर खंड जो चर्चा होनी थी वह नहीं हुई है। सरकार का पहले ही दिन से एक रवैया था कि संविधान के खिलाफ और हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक ऐसा कानून लेकर आए जो देश में शांति के बजाय अशांति का वातावरण लेकर आए।
वहीं वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी... जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है उनकी ही बातों को अहमियत ना देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी?... " उन्होंने आगे कहा, "...बीजेपी तो वह दल है जिसे जमीन से बहुत प्यार है... उन्होंने रेलवे को बेचा, डिफेंस की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीनें बेची जाएंगी... यह सब अपनी असफलताओं को छिपाने की एक योजना है... हमारे मुख्यमंत्री तो कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है तो दिल्ली वाले ऐसे पार्ट टाइम नौकरी वाले लोगों को हटाते क्यों नहीं है?"
वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "वक्फ बिल जब JPC में आया था उसमें कमियों को देखते हुए संपूर्ण विपक्ष ने कुछ संशोधन दिए थे लेकिन सरकार ने एक बात नहीं मानी। यदि यह बिल उसी स्वरूप में आएगा तो यह देश की संविधान की भावनाओं के खिलाफ है... यह बिल भारत के स्थापित संविधान के खिलाफ है इसलिए हम इसका विरोध करेंगे... आज सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है जिससे ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लाया जा रहा है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia