गाजियाबाद में लॉकडाउन नियम 31 मई तक लागू रहेंगे, धारा 144 भी लगाई गई, डीएम ने कोविड और ईद का दिया हवाला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लॉकडाउन की गाइडलाइंस को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, साथ ही कोरोना वायरस और ईद के चलते धारा 144 भी लागू कर दी गई है। गाजियाबाद के डीएम ने यह आदेश जारी किए हैं।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस की रोकथान के लिए यूं तो देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है लेकिन राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लॉकडाउन के नियमों को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी अयज शंकर पांडे ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस और ईद के मद्देनेजर गाजियाबाद में 31 मई तक लॉकडाउन नियमों का पालन करना होगा। साथ ही कह गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध होगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर बिना फेस कवर या मास्क के आने जाने पर पाबंदी रहेगी और ऐसा न करना दंडनीय अपराध होगा।

गाजियाबाद में लॉकडाउन नियम 31 मई तक लागू रहेंगे, धारा 144 भी लगाई गई, डीएम ने कोविड और ईद का दिया हवाला

आदेश में कहा गया है कि जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है, जिसके तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक लोगों का जमा होना प्रतिबंधित है। गौरतलब है कि गाजियाबाद जिला ऑरेंज जोन में है और केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस ही यहां पर लागू हो रही हैं। लेकिन जिले में लॉकडाउन-3 में ऑरेंज जोन के लिए निर्धारित गाइडलाइंस एक दिन की देरी के बाद आज से ही लागू हुई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia