Hyderabad Election Results LIVE: नतीजों पर ओवैसी बोले- बीजेपी को राज्य में विस्तार से तेलंगाना के लोग रोकेंगे

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी से मिले झटके के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को राज्य में अपना विस्तार करने से रोकेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

04 Dec 2020, 10:57 PM

निकाय चुनाव नतीजों पर ओवैसी ने कहा- बीजेपी को राज्य में विस्तार करने से तेलंगाना के लोग रोकेंगे

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी से मिले झटके के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल की है। मैंने सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों से बात की है और उन्हें कल से ही अपना काम शुरू करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को राज्य में अपना विस्तार करने से रोकेंगे।

04 Dec 2020, 10:52 PM

हैदराबाद निकाय चुनाव में मिले झटके पर ओवैसी चंद्रशेखर राव को समीक्षा करने की दी सलाह

हैदराबाद निकाय चुनाव नतीजों पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस एक दुर्जेय राजनीतिक पार्टी है। यह तेलंगाना की क्षेत्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करती है। मुझे यकीन है कि के.चंद्रशेखर राव इन चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।

04 Dec 2020, 10:17 PM

हैदराबाद निकाय चुनाव में मिली सीटों से उत्साहित बीजेपी अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव जीतने का किया दावा


04 Dec 2020, 10:03 PM

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को जेपी नड्डा ने बताया ऐतिहासिक, जनता किया धन्यवाद

04 Dec 2020, 9:07 PM

हैदराबाद चुनाव में बड़ी कामयाबी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश, पटाखे फोड़कर मनाया जश्न


04 Dec 2020, 9:06 PM

ओवैसी के किले पर बीजेपी का झंडा, बहुमत पाने की हसरत रह गई अधूरी, टीआरएस सबसे आगे

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी का बहुमत का सपना तो टूट गया, लेकिन उसने ओवैसी को बड़ा झटका दिया है। नतीजों में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। अब तक के नतीजों में TRS 55 सीट जीतकर सबसे आगे है, वहीं BJP 48 सीट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि AIMIM को 44 सीटें मिली हैं।

04 Dec 2020, 7:45 PM

TRS की बढ़त बरकरार, पर ओवैसी को लगा सबसे बड़ा झटका, BJP ने दूसरा स्थान कब्जाया

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी का बहुमत का सपना तो टूट गया है, लेकिन उसने ओवैसी को बड़ा झटका दिया है। नतीजों में बीजेपी पिछड़ गई, लेकिन दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। अब तक के नतीजों में TRS 57 सीट जीतकर सबसे आगे है, वहीं AIMIM को 43 और BJP को 48 सीटें मिली हैं।


04 Dec 2020, 6:46 PM

रुझानों के बात नतीजों से भी BJP को झटका, TRS को बहुमत तय, AIMIM दूसरे नंबर पर

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी का बहुमत हासिल करने का सपना टूट गया है। रुझानों के बाद नतीजों में भी पिछड़ कर बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। अब तक के नतीजों में TRS 46 सीट जीतकर सबसे आगे है, वहीं AIMIM को 41 और BJP को 32 सीटें मिली हैं।

04 Dec 2020, 4:40 PM

रुझानों में 70 सीटों के साथ TRS पहले नंबर पर, BJP 36 और AIMIM 42 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी का बहुमत हासिल करने का सपना टूटता दिख रहा है। रुझानों में बहुमत से काफी पिछड़ कर बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। रुझानों में TRS 70 सीटों पर, BJP 36, AIMIM 42 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है।


04 Dec 2020, 3:34 PM

हैदराबाद में जारी मतगणना के बीच टीआरएस नेता का दावा- बीजेपी और नीचे जाएगी, टीआरएस जीतेगी

ग्रेटर हैदराबाद के निकाय चुनाव की मतगणना के बीच टीआरएस नेता के कविता ने दावा किया है कि टीआरएस ज्यादातर सीटों पर जीत रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि पेपर बैलट से मतदान हुआ था, इसलिए सटीक नतीजों के लिए 3-4 घंटे इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की संख्या में और गिरावट आएगी और टीआरएस को भारी समर्थन मिलेगा। हमारा महापौर होगा और निर्बाध तरीके से सार्वजनिक काम होंगे।

04 Dec 2020, 3:13 PM

रुझानों में 59 सीटों के साथ TRS पहले नंबर पर, BJP 47 और AIMIM 41 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी का बहुमत हासिल करने का सपना टूटता दिख रहा है। रुझानों में बहुमत से काफी पिछड़ कर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। रुझानों में TRS 59 सीटें पर, BJP 47, AIMIM 41 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है।


04 Dec 2020, 3:04 PM

रुझानों में 56 सीटों के साथ TRS पहले नंबर पर, BJP 48 और AIMIM 40 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी का बहुमत हासिल करने का सपना टूटता दिख रहा है। रुझानों में बहुमत से काफी पिछड़ कर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। रुझानों में TRS 56 सीटें पर, BJP 48, AIMIM 40 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है।

04 Dec 2020, 2:19 PM

रुझानों में 65 सीटों के साथ TRS पहले नंबर पर, BJP 42 और AIMIM 33 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी का बहुमत हासिल करने का सपना टूटता दिख रहा है। रुझानों में बहुमत से काफी पिछड़ कर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। रुझानों में TRS 65 सीटें पर, BJP 42, AIMIM 33 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है।


04 Dec 2020, 1:18 PM

रुझानों में बहुमत से पिछड़ी बीजेपी, BJP 41, TRS 67, AIMIM 33 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में अब बीजेपी बहुमत से पिछड़गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी 41 सीटों पर, टीआरएस 67 सीटों पर और एआईएमआईएम 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है।

04 Dec 2020, 12:46 PM

हैदराबाद के पूर्व मेयर और AIMIM उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन मेहदीपटनम से जीते


04 Dec 2020, 12:38 PM

रुझानों में बहुमत से पिछड़ी बीजेपी, BJP 55, TRS 64 , AIMIM 21 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में अब बीजेपी बहुमत से पिछड़ गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी 55 सीटों पर, टीआरएस 64 सीटों पर और एआईएमआईएम 21 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है।

04 Dec 2020, 12:04 PM

BJP को शुरुआती रुझानों में बहुमत, 83 सीटों पर BJP, 38 पर TRS, AIMIM 18 सीटों पर आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी 83 सीटों पर, TRS 38 सीटों पर और AIMIM 18 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है।


04 Dec 2020, 11:13 AM

शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत, 88 सीटों पर BJP, 33 पर TRS, AIMIM 17 सीटों पर आगे

ताजा अपडेट के मुताबिक, 150 सीटों वाली ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी 88 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, 33 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर एआईएमआईएम आगे चल रही है।

04 Dec 2020, 10:53 AM

तेलंगाना राज्य में परिवर्तन शुरू हो गया है: बीजेपी सांसद डी अरविंद

तेलंगाना के बीजेपी सांसद डी अरविंद ने कहा, “तेलंगाना राज्य में परिवर्तन शुरू हो गया है। आपने लोकसभा चुनाव के नतीजे और फिर डब्बाका उपचुनाव और अब जीएचएमसी देखे हैं। हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए, लेकिन यह टीआरएस को स्पष्ट संदेश है कि लोग बदलाव चाहते हैं।”

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “साल 2023 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी। लोग बदलाव चाहते हैं जो आपको यहां दिख रहा होगा। साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे।”


04 Dec 2020, 10:47 AM

77 सीटों पर BJP, 34 पर TRS आगे, 17 सीटों पर बढ़त के साथ AIMIM 1 सीट जीती

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलती दिखाई दे रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी 77 सीटों पर, TRS 34 सीटों पर और AIMIM 17 सीटों पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है। वहीं, कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia