गोवा अग्निकांड: विदेश भागे लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस जारी, क्लब पर भी चला बुलडोजर
इसके अलावा गोवा पुलिस ने आग से तबाह हुए नाइट क्लब के मालिकों में शामिल अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया है। क्लब में आग की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गोवा के अरपोरा में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद फरार चल रहे क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। गोवा पुलिस ने बताया कि यह नोटिस घटना के सिर्फ दो दिन के भीतर जारी हो गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि आमतौर पर इसमें एक हफ्ते से ज्यादा समय लगता है।
गोवा के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि क्लब में आग लगने की घटना के कुछ ही घंटे बाद दोनों भाई फुकेत के विमान में सवार हो गए थे। इसके बाद गोवा पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क कर नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि कई अन्य आरोपी भी पुलिस की निगरानी में हैं और अलग-अलग राज्यों में टीमें भेजी गई हैं।
इसके अलावा गोवा पुलिस ने आग से तबाह हुए नाइट क्लब के मालिकों में शामिल अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है। ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के थाईलैंड भागने के कुछ घंटों बाद गुप्ता और ब्रिटिश नागरिक खोसला के खिलाफ एलओसी जारी किया गया। शनिवार को क्लब में आग की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तरी गोवा के अंजुना थाने में संवाददाता सम्मेलन में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वर्षा शर्मा ने बताया कि नाइट क्लब के दोनों मालिकों, गुप्ता और खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। शर्मा ने कहा, "खोसला ब्रिटेन का नागरिक है।" शर्मा ने बताया कि गोवा पुलिस सौरभ और गौरव लूथरा को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ले रही है, जो फुकेट भाग गए हैं। उन्होंने बताया, "उन्हें भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।" शर्मा ने बताया, "आग की घटना के तुरंत बाद सौरभ और गौरव का पता लगाने के प्रयास शुरू हो गए थे। वे उस समय गोवा में नहीं थे।"
इस बीच गोवा पर्यटन विभाग ने आग से तबाह हुए नाइट क्लब के फरार मालिकों- सौरभ और गौरव लूथरा के वागाटोर समुद्र तट पर स्थित ‘रोमियो लेन’ के अवैध क्लब को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सौरभ और गौरव लूथरा ने पर्यटन विभाग की जमीन पर क्लब का निर्माण किया था।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अधिकारियों को क्लब गिराने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था।अधिकारी ने बताया कि लकड़ी से बनी इस संरचना को मशीनों की मदद से गिरा दिया गया और पर्यटन विभाग ने 198 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया। पुलिस की मौजूदगी में दो घंटे के अंदर ही ढांचे को गिरा दिया गया।
वहीं पुलिस ने इस भीषण घटना में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और भरत कोहली शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक जिन मैनेजर्स को गिरफ्तार किया गया है, वे क्लब के दिन-प्रतिदिन के संचालन में शामिल थे। पांचवां आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया और उसे गोवा लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। एफआईआर में लूथरा ब्रदर्स के साथ अजय गुप्ता का नाम भी शामिल है।
वहीं जांच में सामने आया है कि बर्च क्लब में कई बड़ी अनियमितताएं थीं। क्लब के पास फायर डिपार्टमेंट का एनओसी नहीं था और लाइसेंस भी अधूरे दस्तावेजों के आधार पर जारी हुआ था। फायर अधिकारियों के अनुसार, क्लब में छोटे एग्जिट दरवाजे और केवल एक संकरा ब्रिज था, जिससे आग के दौरान लोगों के बाहर निकलने में भारी परेशानी हुई। शनिवार को क्लब में लगी आग में 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia