गोवा नाइटक्लब आग: थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा बंधु! भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

गोवा पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि आग बुझाने की कोशिशें जारी थीं, उसी समय दोनों भाइयों ने देश छोड़ने की तैयारी कर ली थी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस आग में 25 लोगों की मौत हुई थी और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद से गायब बताए जा रहे क्लब से जुड़े दो भाइयों, गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इंटरपोल नोटिस पहले ही जारी

गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय को दोनों भाइयों के पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध भी भेजा है। MEA इस अनुरोध की जांच कर रहा है। इसी बीच, CBI के आग्रह पर इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है, जिससे दोनों की लोकेशन और मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके।


आग लगने के दौरान ही विदेश भागने की शुरू की तैयारी शुरू

गोवा पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि आग बुझाने की कोशिशें जारी थीं, उसी समय दोनों भाइयों ने देश छोड़ने की तैयारी कर ली थी। अधिकारियों के अनुसार, 7 दिसंबर को रात 1:17 बजे दोनों ने मेकमाई ट्रिप पर थाईलैंड की उड़ान के टिकट बुक किए, जबकि उसी समय फायर सर्विस और पुलिस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं और लोग अंदर फंसे हुए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अधिकारी के मुताबिक, "जब पूरी टीम आग बुझाने और लोगों को बाहर निकालने में लगी थी, तभी लूथरा भाई देश छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।"

दिल्ली कोर्ट ने नहीं दी राहत, वकीलों ने दी सफाई

बुधवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने दोनों भाइयों को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने से इनकार कर दिया। उनके वकीलों का तर्क था कि वे देश से भागे नहीं बल्कि व्यावसायिक यात्रा पर गए थे।

उनका यह भी कहना था कि लूथरा बंधु क्लब के लाइसेंसी थे, न कि उसके मालिक, और रोजमर्रा का संचालन क्लब का स्टाफ संभालता था।


पांच कर्मचारी गिरफ्तार

हादसे के सिलसिले में अब तक क्लब के पांच मैनेजरों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आग रात करीब 12 बजे लगी और कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

भारत की एजेंसियां अब थाईलैंड के अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि लूथरा बंधुओं को जल्द भारत लाकर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।

8 दिनों में रिपोर्ट, पीड़ितों को मुआवजा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि हादसे की जांच रिपोर्ट आठ दिनों में तैयार हो जाएगी। राज्य सरकार पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है और मनोरंजन स्थलों में सुरक्षा ऑडिट भी तेज कर दिए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia