रुपए में कमजोरी से सोना हो गया 37 हज़ारी, तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी की चमक भी बढ़ी

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव में जोरदार उछाल आया। देश के हाजिर और वायदा बाजारों में सोने का भाव 37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

एमसीएक्स पर चांदी में 1,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी आई। कमोडिटी बाजार विश्लेषक अजय केडिया ने बताया कि ताजा राजनीतिक घटनाक्रम और घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट से डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपया कमजोर हुआ है, जिससे महंगी धातुओं के दाम में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने का आयात महंगा हो जाता है, लिहाजा पीली धातु के भाव में तेजी आना स्वाभाविक है।

उधर, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की निवेश मांग लगातार बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने और चांदी में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि घरेलू वायदा बाजार में दोनों महंगी धातुओं में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 17.12 बजे में अक्टूबर एक्सपायरी अनुबंध में सोना 716 रुपये यानी 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 36,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 37,077 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

वहीं, चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में 1,021 रुपये यानी 2.47 फीसदी की तेजी के साथ 42,385 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी 42,493 रुपये प्रति किलो तक उछली। कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 1,471.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1,473.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला।


कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। देश के सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 37,000 रुपये से ऊपर चल रहा था। अहमदाबाद, कोचीन और मुंबई में 22 कैरट शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 37,195 रुपये, 37,355 रुपये और 37,095 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि 24 कैरट शुद्धता का सोना इन तीनों शहरों में क्रमश: 37,325 रुपये, 37505 रुपये और 37,245 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia