कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में कब तक आ जाएगी वैक्सीन

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ महीनों पहले देश में कोरोना वायरस के 10 लाख सक्रिय मामले थे, अभी देश में करीब 3 लाख सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के एक करोड़ मामलों में से 95 लाख से ज्यादा मामले ठीक हो चुके हैं। हमारा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। लेकिन अभी भी देश में हर दिन कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में सभी को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। देश में कब तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है।

कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में कब तक आ जाएगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है। मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएं।”

कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में कब तक आ जाएगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, “जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 वर्ष से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई
बीमारी है।”

कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में कब तक आ जाएगी वैक्सीन

भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है। वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता, प्रतिरक्षाजनकता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। हमारे रेगुलेटर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं।”

कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में कब तक आ जाएगी वैक्सीन

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “कुछ महीनों पहले देश में कोरोना वायरस के 10 लाख सक्रिय मामले थे, अभी देश में करीब 3 लाख सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के एक करोड़ मामलों में से 95 लाख से ज्यादा मामले ठीक हो चुके हैं। हमारा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जितनी तकलीफों से हम गुजरे हैं अब वो खत्म होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इतना बड़ा देश होते हुए दुनिया के दूसरे बड़े देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM