कोरोना के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी खुशखबरी!

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,14,149 है। इनमें 6,34,941 मामले सक्रिय हैं। देश में अब तक 15,34,278 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 44,466 लोगों की जान जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में कोरोना से मचे कोहराम के बीच भारत के लिए थोड़ी राहत की खबर है। केंद्रयीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है, जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है।

राहत की खबर के बीच चिंता की खबर यह भी है कि पिछले कई हफ्तों से भारत में हर दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। भारत कोरोना प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,14,149 है। इनमें 6,34,941 मामले सक्रिय हैं। देश में अब तक 15,34,278 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 44,466 लोगों की जान जा चुकी है।


कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। अमेरिका में अब तक 51 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना के सक्रिय मामले 23 लाख से ज्यादा हैं। यहां पर अब तक कोरोना से 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 47,849 नए मामले सामने आए और 534 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में 5 लाख 63 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही इस राज्य में 10,380 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक समय में अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 50 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं। मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है। राज्य में संक्रमण से 32,840 लोगों की मौत हुई।


कोरोना प्रभावित देशों में ब्राजील दूसरे नबर पर है। ब्राजील में अब तक कोरोना के 30 लाख 35 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। यहां पर 8 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक ब्राजील में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia