तमिलनाडु के सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, CM स्टालिन ने 3% महंगाई भत्ते की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

फोटो: IANS
i
user

पीटीआई (भाषा)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 1 जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

सरकार की ओर से 13 नवंबर को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महंगाई भत्ते को 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किए जाने के बाद राज्य सरकार पर प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस कदम से लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia