हरियाणा में चल रहा गुंडाराज, सरेआम मांगी जा रही फिरौती; सैनी सरकार पर भड़के आप नेता

उन्होंने हरियाणा सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपये देने, छात्राओं को स्कूटी देने और युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ भी पूरा नहीं हुआ।

हरियाणा में चल रहा गुंडाराज, सरेआम मांगी जा रही फिरौती: सुशील गुप्ता (फोटो: IANS)
हरियाणा में चल रहा गुंडाराज, सरेआम मांगी जा रही फिरौती: सुशील गुप्ता (फोटो: IANS)
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी के हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा और दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए थे, लेकिन अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया। सुशील गुप्ता ने हरियाणा में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है और सरेआम फिरौती मांगी जा रही है।"

आप नेता ने यह भी कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार के दौरान भी प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, "दिल्ली की नई सरकार ने दिल्लीवासियों से कई वादे किए थे, लेकिन कैब‍िनेट की पहली बैठक के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया। पहले दिल्ली के लोगों से किए वादे पूरे करें।"

उन्होंने हरियाणा सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपये देने, छात्राओं को स्कूटी देने और युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ भी पूरा नहीं हुआ।


गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है, क्योंकि वह जान चुकी है कि सरकार केवल वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार पहले भी रह चुकी है, लेकिन इन लोगों ने विकास के क्या काम किए। इन लोगों ने विकास की दिशा में कोई काम नहीं किया। सिर्फ पेपर पर दिखाने के लिए इन लोगों ने काम किया।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही जनता के हित में काम करती हुई आई है और आगे भी करती रहेगी। हम लोग मजदूरी करके खाते हैं। इन लोगों की तरह हमने करोड़ों का पैसा जमा नहीं कराया है।

उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा से बीजेपी को कोई भगा पाएगा, तो वो अरविंद केजरीवाल ही भगा पाएंगे। कांग्रेस के बस की बात नहीं है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia