टैरिफ पर गोयल का दावा- देश के हितों का ध्यान रखेंगे, कांग्रेस ने कहा- सिर्फ आत्मप्रशंसा, असली मुद्दों की अनदेखी
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेगी। लेकिन विपक्ष ने इसे नाकाफी बताया है और कहा है कि असली मुद्दों की अनदेखी की गई है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) के प्रभावों का आकलन किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। गोयल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई तथा उद्योग जगत के सभी हितधारकों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है।
कांग्रेस ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के संसद में दिए बयान को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने वास्तविक मुद्दों पर कोई बात नहीं की और भारतीय व्यवसायों की चिंताओं का समाधान नहीं किया, सिर्फ आत्मप्रशंसा की। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी बहुप्रचारित व्यक्तिगत मित्रता को लेकर जो भरोसा किया था, वो पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज वाणिज्य मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी टैरिफ़ के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ़ आत्मप्रशंसा की। अमेरिका के साथ व्यापार समझौता न हो पाने, अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने और रूस व ईरान के साथ व्यापार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने जैसे वास्तविक मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गई। भारतीय व्यवसायों की चिंताओं और भावनाओं का कोई समाधान नहीं किया गया।’’ उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत अब अमेरिका के साथ नई और बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था एक विचित्र नोटबंदी और बुनियादी रूप से दोषपूर्ण जीएसटी के दोहरे झटकों से कभी उबर नहीं पाई है। निजी कॉरपोरेट निवेश के मौजूदा स्तर और निजी उपभोग के मौजूदा स्तर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में तेज़ी नहीं आएगी। मोदी सरकार की अपनी नीतियां ही इस दोहरे नुकसान के लिए ज़िम्मेदार हैं।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia