महाकुंभ भगदड़ के लिए सरकार दोषी, इसीलिए मौतों की वास्तविक संख्या नहीं बता रहीः जयराम रमेश
रमेश ने कहा कि आंकड़ों को छुपाने की सरकारी कोशिश से साफ है कि इन्हें केवल अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है। जहां श्रेय लेना होता है, वहां सभी भाजपाई मोदी-योगी का प्रचार करने सामने आ जाते हैं, पर अब जब जिम्मेदारी लेने की बात है तो जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।

कांग्रेस ने रविवार को पूछा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों की वास्तविक संख्या का पांच दिन बाद भी खुलासा क्यों नहीं कर रही है। साथ ही दावा किया कि पूरा मामला दिखाता है कि भगदड़ के लिए सरकार दोषी है और वह दोष से बचने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य प्रशासन ने घटना के चार दिन बाद भी मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रमेश ने कहा, ‘‘महाकुंभ में प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संख्या बताने वाली भाजपा सरकार पांच दिन बाद भी मृतकों की वास्तविक संख्या नहीं बता रही है। पूरे मामले से साफ है कि यह सरकार दोषी है और दोष से बचना चाहती है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आंकड़ों को छुपाने की सरकारी कोशिश से साफ ज़ाहिर है कि इन्हें केवल अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है। जहां श्रेय लेना होता है, तो वहां सभी भाजपाई मोदी-योगी का प्रचार करने सामने आ जाते हैं, पर अब जब जिम्मेदारी लेने की बात है तो अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।’’
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 जनवरी को संगम पर हुई भगदड़ में सरकार के अनुसार 30 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के लिए अत्यधिक भीड़ को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भगदड़ एक जगह नहीं कई जगह हुई थी और मृतकों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia