कल से पेट्रोल ₹5 और डीजल ₹10 सस्ता होगा, दिवाली की पूर्व संध्या पर सरकार ने किया एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान

दिवाली की पूर्व संध्या पर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि कल से पेट्रोल और डीजव पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की जा रही है। यह कटौती पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 होगी। यह कटौती कल से लागू होगी।

 फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के साथ लोगों के बढ़ते गुस्से और हाल के उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि कल से पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की दर से एक्साइड ड्यूटी में कटौती की जाएगी।

सरकारी सूत्रों ने कहा है कि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल के मुकाबले दो गुनी कमी की गई है और इसका फायदा आने वाली रबी फसल के सीजन में किसानों को होगा।


सरकार ने इसके साथ ही राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की भी अपील की है ताकि उपभोक्ताओँ को लाभ मिल सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia