'बांग्लादेश मुद्दे पर सरकार को करनी चाहिए सख्त कार्रवाई', राजीव शुक्ला की मांग
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में उत्पन्न हुए हालात को लेकर कहा, सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर जो नई सत्ता आई, उसने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार शुरू किया। इसकी घोर निंदा करनी चाहिए।

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मंगलवार को भी सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लोकसभा सांसद अरुण भारती और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने आईएएनएस से बात की।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में उत्पन्न हुए हालात को लेकर कहा, सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर जो नई सत्ता आई, उसने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार शुरू किया। इसकी घोर निंदा करनी चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने कहा, बांग्लादेश में साधुओं को गिरफ्तार कर परेशान किया जा रहा है। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल बंद कराया जाए। इस मुद्दे को कई लोग संसद में उठा रहे हैं। भारत सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
-
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia