पंजाब के अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड अटैक, पुलिस ने किया इनकार, 47 दिनों में नौवीं घटना
धमाके की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात को सेना के जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी जांच शुरू कर दी है।

पंजाब के अमृतसर जिले में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब आठ बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी आलम विजय, एसीपी (वेस्ट) शिव दर्शन मौके पर पहुंचे। एसीपी शिव दर्शन का कहना है कि यह कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि चौकी प्रभारी की कार के रेडिएटर फटने से धमाका हुआ है। हालांकि, चर्चा है कि किसी ने हैंड ग्रेनेड फ्लाईओवर के ऊपर से पुलिस चौकी पर फेंका। धमाके की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात को सेना के जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी जांच शुरू कर दी है।
इसी बीच इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी हैपी पछियां ने ली है। बता दें कि एनआइए ने बुधवार को ही हैपी पछिया पर पांच लाख का पुरस्कार रखा था। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल हैपी पछिया ने कहा है कि यह धमाका पिछले दिनों पुलिस की ओर से झूठे मुकाबले में बेकसूर दो युवकों की टांगों पर गोलियां मारने का बदला है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कई घटनाएं सामने आ चुकी है। 24 नवंबर को अजनाला थाने को आइईडी लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था। 26 नवंबर को अमृतसर में ही छह महीने से बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड से धमाका किया गया था। 2 दिसंबर को नवांशहर में काठगढ़ पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन फटा नहीं था। 4 दिसंबर को मजीठा थाने में रात को जोरदधार धमाका हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। 12 दिसंबर को बटाला के थाना घनिए के बांगर के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन फटा नहीं था।
17 दिसंबर को अमृतसर में रिहायशी इलाके इस्लामाबाद में पुलिस थाने में सुबह 3.10 बेज धमाका था। 19 दिसंबर को रात आठ बजे गुरदासपुर के गांव बख्शीवाल में 20 दिन पहले ही बंद की गई पुलिस चौकी में धमाका हो गया था। 20 दिसंबर को देर रात को गुरदासपुर के गांव वडाला के बांगर में बंद पुलिस चौकी में धमाका हुआ था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia