गुजरातः भरूच जिले में फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से 4 श्रमिकों की मौत, कई घायल
भरूच के कलेक्टर ने घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए विस्तृत जांच की बात कही है। भरूच के एसपी मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे।

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी की फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। भरूच कलेक्टर ने हादसे की पुष्टि करते हुए विस्तृत जांच की बात कही है।
अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी में मंगलवार दोपहर एमई प्लांट में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि केमिकल प्रोसेस के दौरान स्टीम प्रेशर पाइप फटने की वजह से यह विस्फोट हुआ। घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। पुलिस ने कंपनी के बाहर भीड़ को नियंत्रित किया और अंदर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
भरूच के कलेक्टर ने घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार स्टीम प्रेशर पाइप फटने से धमाका हुआ है। फिलहाल उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को सुरक्षित करना और अन्य प्रभावित मजदूरों को चिकित्सा मदद पहुंचाना है। विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सटीक कारण का पता चल पाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia