गुजरात: सूरत में पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

गुजरात के सूरत में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है। खबरों के मुताबिक, आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए। वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के सूरत में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। जबकि हाइड्रोलिक लिफ्ट द्वारा 125 से ज्यादा मजदूरों को बचा लिया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां अब भी मौजूद हैं।

खबरों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग लगा दी जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Oct 2021, 9:46 AM