BJP को बड़ा झटका! गुजरात के भरुच से सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

बीजेपपी को बड़ा झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के भरूच से सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के भरूच से सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मनसुख वसावा ने गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को अपना इस्तीफा भेजा है।

BJP को बड़ा झटका! गुजरात के भरुच से सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

हालांकि खबर ये भी है कि मनसुख वसावा लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को लिखी चिट्ठी में मनसुख वसावा ने कहा, मेरी गलतियों से पार्टी को नुकसान ना हो इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

आपको बता दें, मनसुख भाई वसावा, बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। वह 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं। पिछले मोदी सरकार में उन्होंने राज्यमंत्री का पदभार भी संभाला था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह पार्टी के काम काज के तरीकों से नाखुश नजर आ रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia