गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी ने एक और मुख्यमंत्री बदला

भारतीय जनता पार्टी ने एक और राज्य का मुख्यमंत्री बदल दिया है। इस बार नबंर आया है गुजरात का, जहां के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में भी मुख्यमंत्री बदल दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि, "मैं पार्टी के इस अवसर को देने के लिए धन्यवाद देता हूं"

ध्यान रहे कि हाल ही में बीजेपी ने उत्तराखंड, कर्नाटक और असम के मुख्यमंत्रियों को बदला है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर सभी राज्यों में बीजेपी सीएम ठीक काम कर रहे हैं तो एक के बाद एक कर बदले क्यों जा रहे हैं? और अगर काम इतना खराब था कि बदलना मजबूरी थी या आपसी विवाद था तो फिर वह सामने क्यों नहीं आया।

एक चर्चा यह भी है कि उत्तर प्रदेश और बाकी चार राज्यों के साथ गुजरात में समय से पहले विधान सभा चुनाव कराए जा सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia