झूठे हैं ओवैसी, ट्रेन पर नहीं हुआ कोई पथराव, जांच के बाद गुजरात पुलिस का दावा

पुलिस ने कहा कि अंकलेश्वर और सूरत के बीच ट्रैक पर रेलवे का काम चल रहा है। जब वंदे भारत एक्सप्रेस दक्षिण की ओर बढ़ रही थी, उसी समय पश्चिम एक्सप्रेस उत्तर की ओर बढ़ रही थी, तभी कंपन के कारण एक पत्थर उछलकर उस कोच की खिड़की से टकरा गया, जिसमें ओवैसी बैठे थे।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात चुनाव के लिए राज्य के दौरे पर पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ट्रेन पर पथराव के पार्टी के दावे का गुजरात रेलवे पुलिस ने खंडन कर दिया है। रेल पुलिस ने कहा कि बगल की लाइन से दूसरी ट्रेन के गुजरने के कारण एक पत्थर उछलकर वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की से जा लगा। इत्तेफाक से ओवैसी उससी बोगी में सफर कर रहे थे।

इससे पहले एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने सोमवार शाम आरोप लगाया कि जब पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी वंदे भारत ट्रेन में अहमदाबाद से सूरत की यात्रा कर रहे थे, तो उस कोच पर पथराव किया गया, जिसमें ओवैसी बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला एआईएमआईएम नेता को चोट पहुंचाने के लिए किया गया।


एआईएमआईएम द्वारा सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने के तुरंत बाद गुजरात रेलवे पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक डी.एच. गौर ने बताया कि अंकलेश्वर और सूरत के बीच ट्रैक पर रेलवे का काम चल रहा है। जब वंदे भारत एक्सप्रेस दक्षिण की ओर बढ़ रही थी, उसी समय पश्चिम एक्सप्रेस उत्तर की ओर बढ़ रही थी, तभी कंपन के कारण एक पत्थर उछलकर कोच की खिड़की से टकरा गया।

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास कोई निवास भी नहीं है। इसलिए किसी भी गुंडागर्दी का संदेह नहीं है। जांच से पता चलता है कि न तो कोई घायल हुआ और न ही बदला लेने के इरादे से कोई साजिश रची गई। रेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि पत्थर सीट संख्या ई1-25 के बगल की खिड़की पर लगा था, जबकि ओवैसी ई1-21 पर बैठे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia