गुजरात: पंचमहल में नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 बच्चों की मौत
गुजरात के पंचमहल में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई। वहीं , तीन लोगों घायल हैं। मारे गए लोगों में सभी बच्चे शामिल हैं।

गुजरात के पंचमहल जिले में बच्चों से भरी एक कार नाले में जा गिरी। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों को बचा लिया गया जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कार में 10 लोग सवार थे।
इस दुर्घटना के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर एबी देवधा ने बताया कि हादसे का कारण कार से चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। इस नाले में पानी भरा हुआ था।
पुलिस ने बताया पड़ताल में यह बात सामने आई है कि सभी मृतक बच्चे एक ही परिवार के थे। बच्चों के परिजन अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia