गुरुग्राम: निजी स्कूल बस ने साइकिल सवार पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत, गुस्साए लोगों ने बस पर किया पथराव

गुरुग्राम के सेक्टर 44 में एक स्कूल बस ने साइकिल सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी साइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहे थे

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुरुग्राम के सेक्टर 44 में एक स्कूल बस ने साइकिल सवार दंपति को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई। बस दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की थी। पुलिस अधिकारी अनिल यादव ने कहा कि पीड़ितों की पहचान गयासुदीन और उसकी पत्नी अंजू के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में बतौर हेल्पर काम करते थे। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए।

घटना आज सुबह करीब 7:00 बजे की है जब करीब ग्यासुद्दीन अपनी पत्नी अंजू के साथ साइकिल से नौकरी पर जा रहे थे तभी पीछे से आई स्कूल बस ने दोनों को रौंद दिया। जिससे ग्यासुद्दीन की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंजू ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात को बाधित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल वहां भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गई है।

अनिल यादव ने कहा, “मृतक दंपत्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और यहां किराए पर रहते थे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia