ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में आज की जाएगी पेश, 10-12 पेज की है रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा, “यह 10-12 पेज की रिपोर्ट है, हम इसे आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कोर्ट में पेश करेंगे। आगे की प्रक्रिया कोर्ट पर निर्भर है। कोर्ट इसकी जांच करेगा और फिर देगा आदेश।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी। मस्जिद सर्वेक्षण रिपोर्ट पर वाराणसी में कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने कहा, “आज दोपहर 2 बजे से पहले अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी।”

अधिवक्ता विशाल सिंह ने कहा, “उन्होंने (अदालत द्वारा नियुक्त पूर्व आयुक्त अजय मिश्रा) ने 6-7 मई को अकेले ही कमीशन की रिपोर्ट दाखिल की थी। 14, 15 और 16 मई को परिसर के अंदर की गई कमीशनिंग की रिपोर्ट आज दर्ज होगी।”

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा, “यह 10-12 पेज की रिपोर्ट है, हम इसे आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कोर्ट में पेश करेंगे। आगे की प्रक्रिया कोर्ट पर निर्भर है। कोर्ट इसकी जांच करेगा और फिर देगा आदेश।”


अधिवक्ता अजय मिश्रा को न्यायालय आयुक्त के पद से हटाने पर न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त अधिवक्ता विशाल सिंह ने कहा, “यह कोई विवाद नहीं है। इसे गलत समझ लिया गया था। कोर्ट के आदेश का सम्मान किया गया। मैंने किसी को हटाने के लिए आवेदन नहीं दिया था, यह रिकॉर्ड में है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia