हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- प्रचार अभियान में खट्टर के पोस्टर गायब

पवन खेड़ा ने कहा, "खट्टर के पोस्टर कहीं नहीं दिखते। यह आश्चर्यजनक है। वह साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे। क्या हो गया, कोई उनकी तस्वीर नहीं लगाना चाहता, क्या हो गया। क्या खट्टर (बीजेपी में) किसी के नेता नहीं हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि सत्तारूढ़ पार्टी में कोई भी हरियाणा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पोस्टर नहीं लगाना चाहता है।

खेड़ा ने कहा, "खट्टर के पोस्टर कहीं नहीं दिखते। यह आश्चर्यजनक है। वह साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे। क्या हो गया, कोई उनकी तस्वीर नहीं लगाना चाहता, क्या हो गया। क्या खट्टर (बीजेपी में) किसी के नेता नहीं हैं।"


इससे पहले पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल की धज्जियां उड़ाते हुए आखिर साढ़े 9 साल मनोहर लाल खट्टर को कुर्सी पर सजाए रखने के बाद एका एक उन्हें क्यों हटा दिया गया और पोस्टर्स तक में उनका चेहरा गायब कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि अक्सर भारत की गरीबी को विदेशी मेहमानों से छुपाने के लिए प्रधान मंत्री जी चादर लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने खट्टर के मामले में भी किया है। लेकिन साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को चेताया कि इस बार खट्टर की नाकामियों पर चद्दर तान देने से हरियाणा की आवाम का गुस्सा शांत होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता इस कदर गुस्से के साथ ईवीएम का बटन दबाने वाला है की ईवीएम के टूट जाने का खतरा बनता नज़र आ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia