हरियाणा विधानसभा चुनाव: शैलजा बोलीं- कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार, जांच एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल
कुमारी शैलजा ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनता से हमें सहयोग मिल रहा है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा के फतेहाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में वोट देने की जनता से अपील की। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनता से हमें सहयोग मिल रहा है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि नई सरकार के गठन में इस इलाके को हिस्सेदारी मिलेगी, जिससे विकास के काम तेज गति से हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। कोर्ट ने भी इसके ऊपर गंभीर टिप्पणी की है। यह सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने पर तुली हुई है। मेरा मानना है कि राज्य-दर-राज्य कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है। हम मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं।
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia