हरियाणा सीएम के विवादित बोल: लट्ठ लेकर करो किसानों का इलाज, जेल जाओगे फिक्र मत करो, मैं देख लूंगा, नेता बनके निकलोगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर फिर से विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों का इलाज एक हजार लट्ठ वाले करेंगे। उन्होंने लोगों को उकसाते हुए कहा कि, "उठा लो लट्ठ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो! "

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों का इलाज करने के लिए हर गांव से एक हजार लोग लट्ठ उठा लें। उन्होंने कहा कि, "उठालो लठ ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे। दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे!" इसके अलावा खट्टर ने यह भी कहा कि, "जमानत की परवाह मत करो..."

उनके इस बयान पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खट्टर का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि "मुख्यमंत्री खुद ही शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ सरेआम लोगों को भड़का रहे हैं और हिंसा करने की बात कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि, "अगर यह वीडियो एडिटेड नहीं है तो यही बीजेपी का असली चाल,चरित्र और चेहरा है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia